
Jalaun news today । जालौन नगर के पुराने तहसील भवन में प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर में लोग पूजा अर्चना के लिए जाते हैं। सावन महीने में मंदिर परिसर में सफाई न होने से भक्तों को परेशानी हो रही है। भक्तों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मंदिर परिसर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।
नगर के तहसील परिसर में पुराना तहसील परिसर है। पूर्व में यह ताईबाई का महल हुआ करता था। इसी महल में प्राचीन शिव मंदिर की भी स्थापित है। इसको लेकर भक्तों में काफी मान्यता है। सावन के महीने में काफी संख्या में भक्त इस शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। समय के साथ यह भवन जीर्ण शीर्ण हो गया। तहसील भी इसी परिसर में नया भवन बनवाकर स्थानांतरित कर दी गई। अब यहां सिर्फ भक्तों का ही आना जाना होता है। पूर्व में तहसीलदार बलराम गुप्ता ने इस प्राचीन शिवमंदिर का जीर्णोद्वार भी कराया था। हालांकि दो वर्ष पूर्व भवन का एक हिस्सा बारिश में गिर गया था। प्रशासन ने मलबे को एक ओर हटवाकर मंदिर तक पहुंचने का रास्ता तो बनवा दिया था। लेकिन इसकी साफ सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभी सावन का महीना चल रहा है। भक्त मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। लेकिन साफ सफाई न होने से उन्हें परेशानी होती है। जानवर भी अंदर घुसकर गंदगी कर देते हैं। ऐसे में भक्त धर्मेंद्र सोनी, अनुराग अग्रवाल, जिमेश कुमार, शीलू सोनी, रानी साहू आदि ने एसडीएम विश्वेश्वर सिंह को शिकायती पत्र देकर भक्तों को भावनाओं को देखते हुए मंदिर परिसर की साफ सफाई कराने की मांग की है।
