
Lucknow news today । प्रदेश में शीतलहर का कहर लगातार बढ़ रहा है। भीषण ठंड की चपेट में इन दिनों राजधानी लखनऊ भी है। इसी कड़ी में छोटे छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लखनऊ जिलाधिकारी ने कक्षा एक से लेकर आठवी तक की क्लासेज को 11 जनवरी तक बन्द रखने के निर्देश जारी किए हैं तो वहीं 9वी से 12 वी तक कि क्लासो को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें आपको उत्तर प्रदेश इन दिनों शीतलहर की चपेट में है आलम यह है कि लोग दिन में घर से निकलने पर ग्लब्ज टोपी समेत ऊनी कपड़ों से पैक रह रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8 वी तक क्लासों की छुट्टी रखने के निर्देश दिए हैं तो वही 9 से 12 तक कि क्लासों को खोलने के लिए विशेष प्रबंध रखने के निर्देश दिए हैं। पढ़िये डीएम ऑर्डर


