न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ ट्रेक्टर चोरी का मामला,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग पांच माह पूर्व अज्ञात चोर घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चोरी कर ले गए थे। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर ट्रैक्टर स्वामी ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी शीला देवी पत्नी राहुल कुमार ने न्यायालय को बताया कि उसने वर्ष 2022 में नया टैक्टर लिया था। जिससे वह खेती किसानी का काम करती थी। बीती 15 मार्च की रात ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था। रात में अज्ञात चोर घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चोरी कर ले गए। इसकी सूचना उसने कोतवाली में भी दी थी। लेकिन उसकी रिपार्ट दर्ज नहीं हुई। पीड़िता की शिकायत पर न्यायालय ने ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। वहीं, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वांछित गिरफ्तार

जालौन। विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे वारंटी को छिरिया चौकी प्रभारी ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी जयकरन विभिन्न मामलों को लेकर न्यायालय द्वारा वांछित चल रहा था। छिरिया चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय को सूचना मिली कि वारंटी अपने गांव आया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वारंटी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Comment