Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राजधानी के व्यापारियो ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण देखा,,,बांटी मिठाई,, मनाई दिवाली

Traders of the capital watched the live telecast of the Pran Pratistha ceremony, distributed sweets, celebrated Diwali.

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट में मनाई बड़ी दिवाली

Lucknow news today ।भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी के व्यापारियों में अत्यधिक जोश देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में संगठन के पदाधिकारियों ने कमता तिराहे पर समारोह का सीधा प्रसारण देखा। एल ई डी स्क्रीन पर भगवान राम की भव्य मूर्ति के दर्शन करते ही व्यापारी भाव बिहबल हो गए तथा एल ई डी स्क्रीन पर ही भगवान राम की मूर्ति को तिलक किया।

उन्हें पुष्प अर्पित किए तथा भोग लगाया। व्यापारियों ने भूतनाथ मार्केट में जमकर बड़ी दिवाली मनाई। इस अवसर पर व्यापारियों ने दीपक जलाए मिठाइयां बांटी और जमकर आतिशबाजी की साथ ही साथ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा पत्रकारपुरम ,कपूरथला, कंचना बिहारी मार्ग, अमीनाबाद ,गुइंन रोड, कंचना बिहारी मार्ग,कमता, चिनहट, जूते वाली गली, बताशे वाली गली, नाका हिंडोला ,भूतनाथ सहित अनेक स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ किये तथा बूंदी ,कढ़ी -चावल, पूरी- सब्जी के भंडारे लगाये
भूतनाथ मार्केट में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की तरफ से बड़ी दीपावली मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा आज का दिन युगों युगों तक याद रखा जाएगा उन्होंने मोदी जी के सरहना करते हुए कहा मोदी जी ने वह काम कर दिया जो कई युग से लोग नहीं कर पा रहे थे उन्होंने सभी को बधाई दी ।


कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी,अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, प्रभारी मनीष पांडे, अध्यक्ष अशोक यादव, महिला इकाई के अध्यक्ष अनिला अग्रवाल, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ,भूतनाथ मार्केट के महामंत्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेस सक्सेना, पत्रकार पूरम मार्केट के अध्यक्ष गिरीश भार्गव ,कपूरथला इकाई के प्रभारी ब्रह्म प्रकाश अवस्थी, अध्यक्ष राजवीर सिंह, लखनऊ के महामंत्री राजीव शुक्ला,आशीष गुप्ता हिमांशु गुप्ता,अमित दीक्षित अंजली मोर्य रितु ठाकुर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे

Our Address : Kaiserbagh Lucknow ! Gomti nagar lucknow ! Bhootnath Indira Nagar Lucknow! Contact 9335088801,8317070299
Visit : www.tuliphitech.com

Leave a Comment