Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के इस जनपद में फिर हुआ ट्रेन हादसा : मालगाड़ी के कई डिब्बे हुए बेपटरी,,

UP news today । उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में बीते दो दिन पूर्व हुई चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का मामला अभी लोगों के जेहन से उतरा भी नहीं था कि आज एक बार फिर से यूपी के अमरोहा में एक मालगाड़ी के डब्बे बेपटरी होकर पलट गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मालगाड़ी के 6 डिब्बे ट्रैक से उतरे हैं जिनमें से तीन डब्बे पलट गए हैं। इस दुर्घटना से दिल्ली लखनऊ रूट बाधित होने की सूचना आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मुरादाबाद क्षेत्र के बीच में अमरोहा यार्ड में शनिवार को शाम एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यूपी के अमरोहा यार्ड में हुई इस दुर्घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा कल्याण पूरा फाटक के पास हुआ जब धमाके के साथ मालगाड़ी के डब्बे बेपटरी हो गए जिनमें से तीन डब्बे पलटने की भी सूचना आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे के बाद में ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment