Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में हुआ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,, महिलाओं ने ली ये शपथ

Training camp was organized in this village of Jalaun, women took this oath

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । स्वस्थ बनेगा इंडिया मिशन के तहत ग्राम सींगपुरा में महिलाओं को डायरिया को लेकर जागरूक किया गया और इस रोग के रोकथाम की जानकारी दी गई। महिलाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
बीसी रूद्र प्रताप सिंह ने ग्राम सींगपुरा में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कहा कि स्वस्थ होगा इंडिया, तभी आगे बढ़ेगा इंडिया। इसके लिये प्रयास किया जा रहा। कार्यक्रम में महिलाओं को डायरिया को लेकर जागरूक किया गया। डायरिया को हिंदी और आम बोलचाल की भाषा में दस्त भी कहते हैं। यह पाचन तंत्र से संबंधित एक विकार यानी डिसऑर्डर है जिसमें मरीज को पतला मल होता है। मुख्य रूप से यह समस्या रोटावायरस के कारण होती है, लेकिन कुछ मामलों में साल्मोनेला या ई कोलाई जैसे जीवाणु भी इसका कारण बन सकते हैं। डायरिया का दर्द लगातार या रूक रूककर हो सकता है। यह आता-जाता रहता है और इसकी तीव्रता अलग-अलग हो सकती है। यह मरोड़ों की वजह से होने वाले दर्द जैसा होता है। अगर कोई बैक्टीरिया-संबंधी या वायरल इंफेक्शन पेट और इन्टेस्टाइन को प्रभावित कर रहा है, तो पेट में दर्द के साथ अन्य लक्षण भी होंगे जैसे मतली, उल्टी, डायरिया, बुखार, पीलापन आदि। व्यक्ति में डायरिया प्रदूषित खान पान के साथ पानी आदि की कमी से होता है। कार्यक्रम में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। खाना बनाने से पहले और खाने के पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने व खाने में शुद्ध पानी के साथ साफ-सफाई रखने की सलाह दी। इस मौके पर प्रधान रेखा देवी प्रतिनिधि संदीप सिंह, राजकुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment