UP news today। उत्तर प्रदेश में मंगलवार की शाम को 8 आईपीएस अधिकारियों व कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं । आज हुए तबादलों में 7 जिलों के डीएम बदले गए हैं तो वहीं कई जिलों के कप्तान को भी बदला गया है।
आईएएस अधिकारियों के तवादले
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज यूपी में 7 जिलों के डीएम को बदल गया है आज जिन जिला अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें मेधा रूपम को कासगंज का नया डीएम बनाया गया है मनीष बंसल को सहारनपुर का डीएम बनाया गया है चित्रकूट में डीएम रहे अभिषेक आनंद को सीतापुर का नया डीएम बनाया गया है मुरादाबाद से मानवेंद्र सिंह को हटाकर उनके स्थान पर अनुज कुमार सिंह को नया डीएम बनाया गया है इसके अलावा रवीश गुप्ता को डीएम बस्ती नागेंद्र सिंह को डीएम बांदा राजेंद्र पेशीय को डीएम संभल अजय द्विवेदी को डीएम श्रावस्ती बनाया गया है जबकि बस्ती डीएम से हटाए गए आंद्रे वामसी को विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन बनाया गया है इसके अलावा कानपुर नगर के नगर आयुक्त शिवशरण अप्पा को जिलाधिकारी चित्रकूट बनाया गया है तो वहीं भाई बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर का नया डीएम बनाया गया है आशीष पटेल को हाथरस का नया जिलाधिकारी बनाया गया है मधुसूदन हुगली को कौशांबी का दिया मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष बनाया गया है।
आईपीएस के तबादले
विपिन टाडा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ। हेमराज मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ । घुले सुशील चंद्रभान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ।रोहित सिंह साजवान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर।सत्यपाल पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद । डॉक्टर अनिल कुमार द्वितीय पुलिस अधीक्षक चंदौली से पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ । आदित्य पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा से पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाए गए ।