Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी में चली आईपीएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस,,6 आईपीएस के हुए तवादले

Transfer Express of IPS officers runs in UP, 6 IPS officers transferred

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में बुधवार की शाम आईपीएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। शासन से मिली जानकारी के अनुसार आज यूपी में 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं । आज जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें सीबीसीआईडी की पुलिस अधीक्षक सुनीता सिंह को 37वीं वाहिनी pac कानपुर में सेनानायक बनाया गया है तो वही पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं अनूप कुमार सिंह को जनपद अमेठी का नया एसपी बनाया गया है आगरा में पुलिस उपायुक्त रहे रवि कुमार 11वी वाहिनी पीएससी में सेनानायक बनाए गए हैं अविनाश पांडे को मऊ जनपद से पीलीभीत का नया एसपी बनाया गया है तो वहीं पीलीभीत में एसपी रहे अतुल शर्मा द्वितीय पुलिस कमिश्नरेट आगरा में उपायुक्त बनाकर भेजे गए हैं अमेठी के एसपी रहे इलमारन जी को मऊ का नया कप्तान बनाया गया है । देखिए पूरी लिस्ट

जारी लिस्ट

Leave a Comment