यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों के तवादले,, कई जिलों के कप्तान भी बदले

IPS transfer in UP। उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर शाम 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं । आज जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें कई जिलों के कप्तान भी शामिल हैं जिनको हटाकर नए कप्तान की नियुक्ति की गई है।

इनके हुए तबादले

जारी लिस्ट

शासन द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें अभी तक सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रहे सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का नया एसपी बनाया गया है। कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर का नया एसपी बनाया गया है गणेश प्रसाद साहा को मैनपुरी जनपद का पुलिस कप्तान बनाया गया है। अभिनंदन को बस्ती जिले में भेजा गया है विनोद कुमार को कन्नौज का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । मीनाक्षी कात्यायान को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर बनाया गया है। बसंत लाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में एसपी बनाया गया है । गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। अमित कुमार आनंद को अमरोहा का नया एसपी बनाया गया है। अभिमन्यु मांगलिक को भदोही का पुलिस कप्तान बनाया गया है।

Leave a Comment