Jalaun news today । जालौन में परिवहन विभाग की टीम ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम ने सात वाहनों को पकड़ा है। पकड़े गए वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है।
परिवहन विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी ऑटो चालक नियमों की अनदेखी कर ऑटो का संचालन कर रहे हैं। जो निर्धारित दूरी से ज्यादा की सवारी ढोने में लगे हुए हैं। जिससे परिवहन विभाग के साथ ही प्राइवेट बसों को भी नुकसान हो रहा है। ऑटो चालकों की मनमानी के चलते लगभग एक माह पूर्व बस कर्मचारियों ने बसों की हड़ताल तक कर दी थी। ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई के बाद बस कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म की थी। अब एक बार फिर ऑटो चालक मनमानी पर आ गए हैं। ऐसे में एआरटीओ विनय कुमार पांडेय की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान टीम ने देवनगर चौराहा व पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे के रास्ते से तीन ऑटो, चुंगी नंबर चार के पास से दो ओवरलोड इंटरलॉकिंग के ओवरलोड ट्रैक्टर व ट्राली एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास से दो गिट्टी के ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है। परिवहन विभाग की टीम ने मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन करने के मामले में पकड़े गए वाहनों को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है जो लगभग ढाई लाख रुपये है।
ARTO ने कही यह बात
एआरटीओ विनय कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए वाहनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है और उन पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है।