(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । परिवहन अधिकारी ने बंगरा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम ने बालू व गिट्टी के ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रकों पर टीम ने एक लाख 33 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
परिवहन अधिकारी राजेश कुमार ने बंगरा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने बंगरा मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास से बालू व गिट्टी के दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। पकड़े गए ट्रकों के चालकों से आवश्यक कागजात मांगे गए। आवश्यक कागजात न होने और ओवरलोड होने पर दोनों ट्रकों पर जुर्माना लगाया गया है। परिवहन अधिकारी ने बताया कि दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया है जिन पर एक लाख 33 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।

