
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में एआरटीओ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास से दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है। जिन्हें कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
प्रशासन लगातार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसके बाद भी ओवरलोड वाहनों का संचालन थम नहीं रहा है। एआरटीओ सुरेश वर्मा ने बंगरा मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया है। ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। एआरटीओ ने बताया कि दो ओवरलोड ट्रक पकड़े गए हैं। जिनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
