प्राथमिक विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण ,,बच्चों ने की ये अपील

UP news today । जालौन जनपद के प्राथमिक विद्यालय मौखरी डकोर में बच्चों द्वारा न केवल पौधे रोपित किए गए बल्कि बच्चों द्वारा एक मुहिम भी चलाई कि गांव तक एक पौधा अपने माता-पिता, दादा दादी , भाई बहन या अन्य किसी के नाम से अवश्य लगायें क्योंकि पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है, जो हमें व संसार में प्रत्येक जीव जंतु को जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। कई पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है। इनकी लकड़ियों से फर्नीचर बनाए जाते हैं। पेड़ों से हमें कागज़ की भी प्राप्ति होती है।पेड़ पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए बहुत उपयोगी होते ।

पेड़ नहीं तो जल नहीं,
जल नहीं तो कल नहीं ।
तो आओ धरती को हरितमय बनाएं। अपील की है कि सभी लोग अपने माता-पिता के नाम पर एक पेड़ लगाए। इस मौक़े पर प्रधानअध्यापिका
डॉ ममता स्वर्णकार ,निधि गुप्ता स. अ. , रीता साहू स.अ. ,सृष्टि गौतम स.अ. के साथ स्कूल के
बच्चे कृष्ण, मयंक ,अमन’ एस डी बाबू ,शिवा ,किरण ,निशान ,कनिष्क ,प्रतीक्षा ,कल्पना आयुष अभय, प्रिंस बाबू ,सम्राट, निखिल ,गौरव ,यशवेंद्र ,नैतिक ,सर्विस ,सचिन आदि उपस्थित रहे।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment