Jalaun news today । जालौन में समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व मंत्री रहे इंद्रजीत सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव शिखर मधु श्रीवास्तव के आवास पर मनाई गई। इस मौके पर सपाईयों ने उनके पार्टी के योगदान पर चर्चा कर उन्हें पुष्पांजलि दी।
समाजवादी चिंतक इंद्रजीत सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने उन्हें याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए जीवन पर्यंत काम किया। उनकी सादगी, ईमानदारी, निष्ठा के चलते वह मुलायम व अखिलेश यादव के करीबी रहे। समाजवादी विचारधारा के जनपद के प्रमुख पुरोधा थे। उन्होंने हमेशा ही लोगों की सेवा की। यहीं कारण था कि वह लोगों में लोकप्रिय थे और पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष के अलावा मंत्री पद से नवाजा। कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने उनकी राजनैतिक सूझबूझ, गांधीवादी व समाजसेवा की तारीफ की। इस मौके पर मणिराम कक्का, धर्मेंद्र यादव, दीपू त्रिपाठी, रामदास यादव, शिखर श्रीवास्तव, गौरिश द्विवेदी, गजराज कुशवाहा, थोपन यादव, रिंकु गुर्जर, इकबाल मंसूरी, जाकिर सिद्दीकी, इमरान अंसारी, नफीस सिद्दीकी, इसाक खान आदि समाजवादियों ने इंद्रजीत सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717