आवारा सांड से परेशान गाँव वालों ने दिया एसडीएम को शिकायती पत्र,, की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में आवारा सांड दो लोगों को घायल कर चुका है। जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं। परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आवारा सांड को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा निवासी एडवोकेट मानसिंह पाल, अतुल आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में एक आवारा सांड है। यह सांड पिछले कुछ समय से उत्तेजित होने लगा है। इसी के चक्कर में वह गांव के दो लोगों को सींग मारकर घायल कर चुका है। सांड के गांव में घूमने से अब ग्रामीणों में डर पनपने लगा है। इतना ही नहीं लोग अपने बच्चों को घर के बाहर भेजने से भी कतराने लगे हैं। उधर, कुठौंदा बुजुर्ग गंाव में भी ग्रामीण गांव में घूमने वाले आवारा जानवरों व सांड से परेशान हैं। सुबह से ही आवारा पशु लोगों को परेशान करना शुरू कर देते हैं। पशुओं को भगाने में ही काफी समय खर्च हो जाता है। जिसके चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों को पशुओं से घायल होने का भी डर बना रहता है। ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर, राहुल आदि ने गांव में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला पहुंचाने की मांग की है।

Leave a Comment