Mirzapur News Today । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक व ट्रेक्टर में टक्कर हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कछवा थाना क्षेत्र में हुई ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताविक यह दुर्घटना वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुयी ,जहाँ तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस के मुताविक इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गयी एवं 3 मजदूरों की हालत गंभीर है, जिन्हे वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 7 शवों को मिर्ज़ापुर और 3 शव भदोही जिले के औराई पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया है।
छत की ढलाई का काम कर लौट रहे थे वापस
इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई कि वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के किसी गांव के निवासी औराई में छत की ढलाई का कार्य करने गए थे। रात में काम खत्म करने का बाद घर लौट रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर वाराणसी के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई. तीन घायल हैं. घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है. भदोही से मजदूर काम कर वाराणसी जा रहे थे. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.