Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में हुई बारिश से क्षतिग्रस्त हुये दो कच्चे मकान,, सदर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने दी पीड़ितों को आर्थिक मदद

Jalaun news today ।जालौन नगर में एक ही दिन में मूसलाधार बारिश होने के कारण बिखर गए कच्चे मकान नगर जालौन मोहल्ला जोशियाना मे बिखरे दो कच्चे मकानो में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया ।मकानो में रह रहे गरीब लोग बेघर हो गए ।भाजपा के जनप्रतिनिधि विधायक गौरीशंकर वर्मा से लगाई गुहार नगर पालिका जालौन के अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने मौक़े पर पहुँच उनको आर्थिक सहायता भी दी तथा मक़ाम पर अस्थाई रूप से त्रिपाल का भी बंदोबस्त किया । और परिजनों को आश्वासन दिया जब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा नहीं आ जाता है तक के लिए अस्थाई रूप से रहने की व्यवस्था का आश्वासन दिया विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया आसरा कॉलोनी में तीन मकान खाली पड़े हैं जिसमें रहने के लिए अनुमति जिलाधिकारी से दिलाने आश्वासन दिया है तथा डूडा विभाग जे ई से कहा है अति शीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा डलवा दें जो गरीब परिवार कच्चे मकानो में रह परेशानियों का सामना कर रहे है वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने आवास में सुरक्षित रहें । तो वहीं प्रार्थी शंकर बाथम मोहल्ला जोशियाना ने बताया मैं प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म 2016 में डाला था अभी तक किसी भी तरीके की कोई सुनवाई नहीं हुई है।इस मौक़े पर नगरपालिका के सभासद के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।

Leave a Comment