Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में हुई आपसी रंजिश के चलते ग्राम पहाड़पुरा में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घायल अवस्था में दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा में एक पक्ष के मनमोहन एवं दूसरे पक्ष के महेश व लालू के बीच आपसी रंजिश चल रही है। आपसी रंजिश में अक्सर दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहता है। गुरूवार की दोपहर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और उनके बीच गाली, गलौज होने लगी। बात गाली, गलौज पर ही नहीं थमी बल्कि दोनों पक्ष हाथों में लाठी, डंडा लेकर आ गए और उनके बीच मारपीट होने लगी। मारपीट में दोनों पक्षों से मनमोहन व महेश घायल घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उनका बीच बचाव कराया। मारपीट के बाद दोनों पक्ष तहरीर लेकर कोतवाली पहंुच गए। जहां पुलिस ने दोनों घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा। साथ ही पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है।