Jalaun news today । जालौन नगर के मोहल्ला हिरदेशाह में रंगबाजी को लेकर और हरकौती में लेन देन को लेकर गाली, गलौज व मारपीट हुई। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही मंगल सिंह उनके साथ रंजिश मानते हैं। अक्सर रंगबाजी दिखाते हुए उसके साथ अभद्रता करते रहते हैं। पीड़ित का आरोप है कि रविवार की रात वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी मंगल सिंह वहां आए और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। उधर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकौती निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका गांव के ही संजेश कुमार के साथ रुपयों का लेन देन है। रुपयों के लेन देन को लेकर संजेश विवाद करते रहते हैं। सोमवार की सुबह लेन देन को लेकर वह गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717