ओवरटेक करने के प्रयास में भिड़े दो पक्ष,, पुलिस ने की ये कार्यवाही

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। सडक पर हो रहे झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
शनिवार की सुबह भिटारा के पास एक पक्ष के सलमान निवासी भवानीराम व पंकज निवासी रावतान एवं दूसरे पक्ष के अमरकांत, विपिन कुमार, रवि व गोपाल निवासीगण अमखेड़ा उरई की ओर जा रहे थे। सलमान व पंकज ट्रक पर थे जबकि दूसरे पक्ष के लोग बाइकों पर चल रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे को ओवरटेक किया। ओवरटेक करने को लेकर अचानक ही उनके बीच विवाद होने लगा। भिटारा के पास दोनों पक्ष सड़क पर उतरकर गाली, गलौज व मारपीट करने लगे। तभी किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment