रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा नेता गिरीश कुमार गुंप्ता की बाइक में अज्ञात वाहन ने उरई रोड पर टक्कर मार दी। हादसे में पूर्व पालिकाध्क्ष गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें सीएचसी से कानपुर के लिए रेफर किया गया।
पिछली पंचवर्षीय योजना में नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर आसीन रहे गिरीश कुमार गुप्ता शुक्रवार की रात उरई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर रात करीब आठ बजे वह वापस अपने घर लौट रहे थे। उरई रोड पर वह गेस्ट हाउस से निकलकर कुछ ही दूर चले थे तभी उनकी बाइक में पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पालिकाध्यक्ष बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर के लिए रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

