Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को भारतीय पद्धति से रिबन खोलकर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की गोमती नगर के पत्रकारपुरम स्थित नई शाखा का उद्घाटन किया। इस मौक़े पर उन्होंने बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को जमा रक़म पर 9% का ब्याज दिए जाने की सराहना की साथ ही प्रदेश के उद्यमियों को सरल ऋण व अधिक सुविधाओं की अपेक्षा भी की।

ग़ौरतलब है कि उज्जीवन बैंक एमएसएमई श्रेणी के उद्यमियों को ₹10 लाख से लेकर ₹3 करोड़ तक के ऋण आसान शर्तों पर मुहैया कराता है। अनिवासी भारतीय भी इस बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं।
गोमती नगर ब्रांच के उद्घाटन के अवसर पर जीएसटी ग्रीवॉंस रिड्रेसल कमेटी के सदस्य मनीष खेमका, यूपी,एमपी,छत्तीसगढ़ और उत्तराखण्ड में बैंक के सर्कल बिज़नेस हेड जितेंद्र प्रताप सिंह, सीनियर रीजनल हेड शशांक मिश्रा, संजय चौधरी, कुमार अशोक पाण्डे समेत अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
