यूपी का बजट पेश : सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही यह बात,,,

UP budget presented: CM Yogi said this in a press conference,

UP news today। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज प्रदेश का बजट पेश कर दिया है। बजट पेश होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए बजट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । सीएम योगी ने कहा कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि यह हमारी सरकार का आठवां बजट है। 7 बजट इससे पहले हम लोग पेश कर चुके और यह बजट अपनी किसी एक थीम को लेकर के प्रदेश के लोकमंगल के लिए बजट को प्रस्तुत किया है सीएम योगी ने कहा कि हमारा पहला बजट जो था वह 2017-18 का वह अन्नदाता किसानों को समर्पित था 2018-19 का बजट प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास के लिए समर्पित किया था। 2019-20 का हमारा प्रदेश का बजट मिशन शक्ति के अभियान को आगे बढ़ाते हुए समर्पित किया गया था। 2020-21 का बजट प्रदेश के ऊर्जा को समर्पित था 2021-22 का बजट प्रदेश के स्वावलंबन से सशक्तिकरण के ज्ञान को समर्पित था और अंत्योदय से आत्मनिर्भर तक का बजट रहा है । उन्होने कहा कि वर्ष 2023 24 का बजट हमारी सरकार ने समावेशी विकास के लिए समर्पित किया और आज का बजट जो बजट है जो हमारे वित्त मंत्री ने प्रस्तुत किया है वह बजट प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए लोक मंगल की उन भावनाओं को समर्पित किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने तुलसीदास जी का एक दोहा भी कहा उन्होंने कहा कि अंत में भी प्रभु श्री राम है उनके संकल्प में एक-एक शब्द में श्री राम है क्योंकि श्री राम लोक मंगल के पर्याय हैं और यह बजट भी लोकमंगल को समर्पित करते हुए प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास का उत्तर प्रदेश का एक दस्तावेज है। मैं इसके लिए वित्त मंत्री अपर मुख्य सचिव वित्त और उनकी पूरी टीम को इस समग्र विकास और संतुलित विकास बजट को प्रस्तुत करने के लिए हृदय से बधाई देता हूं।

देखिये चैनल up news sirf sach

यूपी का बजट पेश : सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही यह बात,,,

Like n subscribe n share n comment

Leave a Comment