लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस सिंह ने मंगलवार को उस जांबाज आरक्षी को सम्मानित किया जिसने देहरादून में आयोजित हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सिल्वर मेडल जीता है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात आरक्षी यूपी DGP ने आरक्षी मनोज चौहान ने देहरादून में आयोजित हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सिल्वर जुबली जीत कर यूपी पुलिस का मान बढ़ाया। 30 मीटर प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले आरक्षी को मनोज को आज डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने सम्मानित करने के साथ ही उसकी हौसलाअफजाई की।

इसके बाद यूपी पुलिस का मान बढ़ाने वाले आरक्षी को मुजफ्फरनगर ssp विनीत जायसवाल ने भी सम्मानित करते हुए उसके हौसलें को बढ़ाया ।
