Loksabha Election 2024 first fase : देश मे होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए आज उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान चल रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला। सीएम धामी ने वोट डालने के पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वोट डालकर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान दें।
उल्लेखनीय है कि देश में होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर आज सुबह प्रथम चरण के मतदान सुबह से शुरू हो चुके हैं उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी व मां के साथ पोलिंग बूथ पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग किया और वोट डाला। सीएम श्री धामी ने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए उन युवाओं से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की जो पहली बार वोटर बने हैं।
X पर कही यह बात
खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पर वोट डाल कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। आप भी सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें।
विशेषकर पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें।