Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शातिर बदमाश अरेस्ट,, अवेध तमंचा व कारतूस बरामद,,

Vicious criminal arrested, illegal pistol and cartridges recovered,

Etawa news today। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर बदमाश है और इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं।

घटना की जानकारी देते सीओ भरथना


इटावा जनपद की पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश के संबंध में सीओ भरथना ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी । मीडिया को जानकारी देते हुए सीओ भरथना ने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर कृष्णा नगर चौराहे के पास शातिर अपराधी सागर पुत्र शंकर वाल्मीकि निवासी गिहार को एक अवैध तमंचा व दो कारतूस के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी शातिर किस्म का है और इसके खिलाफ 13 मामले दर्ज है जो पहले एक मामले में फरार चल रहा था और इसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है । आज इसे गिरफ्तार कर लिया गया है । इसके पास से अवैध तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए हैं।

Leave a Comment