Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में सीसी रोड व जल निकासी की व्यवस्था न होने से हो रहा जलभराव,, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में सीसी रोड व जल निकासी की व्यवस्था न होने से जल भराव हो रहा है। कई बार मांग के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हरकौतीं के ग्रामीण आनंद स्वरूप, आजाद सिंह, रमेशचंद्र, वीरेंद्र कुमार, शिवनारायण, मोहित कुमार, महाराज सिंह, मलखान, महेंद्र सिंह, सोनू आदि ने बताया कि उनके गांव में कई स्थान पर न तो सीसी रोड है और न ही खडंजा है। जल निकासी की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते गांव के लोग परेशान रहते हैं। बारिश के मौसम में गांव में कीचड़ ही कीचड़ पसरा नजर आता है। कीचड़ के चलते एक ओर जहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर भी सता रहा है। कई बार मांग की गई कि गांव में जल निकासी की व्यवस्था के साथ ही गलियों में सीसी रोड या खडंजा डलवा दिया जाए। लेकिन कोई सुनवाई के लिए तैयार ही नहीं है। कई बार समाधान दिवस में भी उच्चाधिकारियों के समक्ष ग्रामीण गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गांव की सचिव से भी कई बाद इसको लेकर शिकायत की गई है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीण मायूस हैं। ग्रामीणों ने अबकी डीएम राजेश पांडेय से मांग करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जनहित में अतिशीघ्र में गांव में जलनिकासी का उचित प्रबंध करते हुए गलियों में सीसी रोड अथवा खडंजा डलवाया जाए। ताकि ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा न हो।

Leave a Comment