Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ग्रामीणों ने की अधूरे पड़े श्मशान घाट को पूरा कराने की मांग,,अंतिम संस्कार के लिए हो रही परेशानी

Jalaun news today । जालौन विकास खंड के ग्राम अकोढ़ी दुबे में श्मशानघाट का निर्माण कराया जा रहा है। श्मशानघाट के निर्माण कार्य में देरी हो रही है और काम अधूरा पड़ा है। श्मशानघाट का निर्माण अधूरा होने से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में दिक्कत होने की चिंता सता रही है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे में श्मशान घाट न होने से ग्रामीणों को दिक्कत होती थी। लगभग 8-10 किमी दूर कुकरगांव में मोक्षधाम होेने से बारिश के मौसम में ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए शव को वहीं ले जाना पड़ता है। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में श्मशानघाट को स्वीकृत कराया गया था। स्वीकृति के बाद लगभग नौ लाख रुपये की लागत से बनने वाले श्मशानघाट का पंचायत भवन के पास ठेकेदार ने काम शुरू करा दिया है। काम शुरू हुए लगभग चार माह हो चुके हैं लेकिन अब तक काम अधूरा पड़ा है। अभी श्मशानघाट घाट में बीम डालने के बाद पिलर बन पाए हैं और आसपास दीवार की चिनाई हो चुकी है।

ग्रामीण रामकुमार बाथम, नितिन बाथम, सुनील कुमार चौधरी, महावीर, जगराम चौधरी, राजा भईया, पवन कुशवाहा, सुरेंद्र पाल, चंद्रपाल आदि ने बताया कि श्मशानघाट का काम अधूरा होने के कारण ग्रामीणों को बारिश में अंतिम संस्कार में दिक्कत होगी। यदि बारिश के मौसम में किसी की मृत्यु हो जाती है तो अंतिम संस्कार करने की समस्या हो जाएगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि श्मशानघाट के खड़े हो चुके पिलर पर छत डलवाई जाए और श्मशानघाट के काम को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूर्ण कराया जाए। ताकि बरसात में ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी न हो।

Leave a Comment