देश की सबसे पुरानी पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार मुकाबला वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया ने व महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में अपना वोट डाला तो वहीं वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अपना भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं जयराम रमेश ने अपना वोट कांग्रेस मुख्यालय में डाल दिया है।

खड़गे आज अपना वोट बेंगलुरु में डालेंगे तों वहीं शशि थरूर तिरुवनंतपुरम में मतदान करेंगे। इनके अलावा देशभर के 9800 पीसीसी डेलीगेट (वोटर) 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे। मतदान होने के बाद आज ही मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा। फिर 19 को मतगणना होगी और कांग्रेस को नया गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा।