Jalaun news today । गर्मी लगातार बढ़ रही है। गर्मी के मौसम में लोगों को गला तर करने के लिए शीतल जल की आवश्यकता होती है। राहगीरों व दुकानदारों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए नगर में वाटर कूलर लगाए गए हैं। जगह-जगह लगे वाटर कूलर गर्म पानी दे रहे हैं। वाटर कूलर से निकल रहे गर्म पानी के कारण इनका आम जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। नगर के लोगों को वाटर कूलर को सही कराकर शीतल जल की सप्लाई कराने की मांग की है।
गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल की अधिक आवश्यकता रहती है। जब गर्मी अधिक हो तो शीतल जल लोगों को अमृत समान लगता है। नगर में आने वाले राहगीरों और दुकानदारों को शीतल जल उपलब्ध कराने की पहल नगर पालिका द्वारा शुरू की गई थी। जिसके चलते नगर में जगह जगह वाटर कूलर स्थापित कराए गए थे। तहसील रोड पर तहसील के दोनों दरवाजों के बीच तहसील बाउन्ड्री से लगा हुआ वाटर कूलर लगाया गया था। इसके अलावा देवनगर चौराहे पर चुर्खी रोड, दीनदयाल उपाध्याय चौराहा, बस स्टैंड के पास आदि स्थानों पर वाटर कूलर लगाए गए थे। यह वाटर कूलर गर्मियों में राहगीरों के लिए वरदान साबित हो रहे थे। लेकिन अभी तक इन वाटर कूलर ने काम करना शुरू नहीं किया है। भीषण गर्मी पड़ रही है लोगों को गला तर करने के लिए ठंडे पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन यह वाटरकूलर गर्म पानी उगल रहे हैं। जिससे लोगों की प्यास नहीं बुझ रही है। नगर के कमलेश यादव, विनय कुमार, अखिलेश लाक्षाकार, जगपाल सिंह, राजू लाक्षाकार, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुशवाहा, रोहित, उमेश सैनी आदि ने पालिका प्रशासन से खराब पड़े वाटरकूलर को ठीक कराने की मां्रग की है। ताकि नगर में आने वाले लोगों को शीतल पेजयल उपलब्ध हो सके।
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews