Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में बंद हुई पानी की बर्बादी,, सही हुआ खराब पैनल,,

Jalaun news today । जलौन नगर में सोमवार की रात छत्रसाल रोड स्थित जल संस्थान के ट्यूबबैल का पैनल खराब होने से कई मोहल्लों के लोग पेजयल के लिए परेशान हुए। मंगलवार को पैनल सही कराने के बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है।


नगर के मोहल्ला खटीकान, बालमभट्ट, रापटगंज, चिमनदुबे आदि मोहल्लों में छत्रसाल रोड स्थित ट्यबबैल से पानी की आपूर्ति की जाती है। सोमवार की रात ट्यूबबैल का पैनल खराब होने से इन मोहल्लों में जलापूर्ति प्रभावित हुई। सुबह के समय जब घरों में पानी नहीं पहुंचा तो लोग परेशान हुए। नगर के अशफाक राईन, जावेद, हस्सान आदि ने इसकी जानकारी जल संस्थान को दी। जब चैक किया गया तो पैनल खराब निकला। जिसके बाद खराब पैनल को सही कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। दोपहर तक पैनल को सही कर लिया गया। पैनल सही होने के बाद पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई।

जेई ने कही ये बात

इस बाबत जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ट्यूबबैल का पैनल खराब होने से जलापूर्ति प्रभावित हुई थी। जानकारी होने पर पैनल सही करा दिया गया और पेयजल आपूर्ति शुरू करा दी गई है।

Leave a Comment