बेवा महिला ने पुलिस से की दुकान खाली कराने की गुहार,, लगाया ये आरोप

Jalaun news today ।जालौन नगर में किराए पर दुकान लेने के बाद न तो किराएदार दुकान का किराया दे रहा है और न ही दुकान खोल रहा है। जिसके चलते बेवा महिला परेशान है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर उसकी दुकान खाली कराने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घुआताल निवासी अशोक कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक दुकान थी। जिसे उसने घर खर्च चलाने के लिए पीपरी नौरोजपुर निवासी एक व्यक्ति को किराए पर दे दिया था। बीते दो मोह से उक्त व्यक्ति ने उसकी दुकान का किराया नहीं दिया है। इसके साथ ही वह दुकान भी नहीं खोल रहा है। एक दो बार उसने इसके लिए कहा। लेकिन अब उसने फोन तक उठाना बंद कर दिया है। उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। दुकान बंद होने से न तो उसे किराया मिल पा रहा है और न ही वह दुकान किसी अन्य को किराए पर दे पा रही है। पीड़िता ने पुलिस से उसकी दुकान को खाली कराने एवं बकाया किराया दिलाने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment