रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते पड़ोसी महिला के साथ गाली, गलौज कर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी पदमा ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी राहुल उससे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर गाली, गलौज करते रहते हैं। बुधवार की सुबह वह घर के काम कर रही थी। तभी राहुल वहां आए और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक्स (ट्विटर) पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा निवासी आशीष कुमार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर अकाउंट है। उसने अपने एक्स अकाउंट से 25 दिसंबर और छह जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर अभद्र टिप्पणी शेयर की थी। उसके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की शिकायत कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस से की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
