Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महिला ने लगाया प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसे लेने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

Woman accused of taking money in the name of Pradhan Mantri Awas Yojana, police engaged in investigation

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक महिला ने रुपये लेकर भी काम न कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि छह माह पूर्व युवक ने 20 हजार रुपये ले लिए। अब तक न तो योजना का लाभ मिला है और न ही युवक रुपये वापस कर रहा है। पीड़ित महिला ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर उसके रुपये दिलाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी मीना देवी ने पुलिस को बताया कि उसका आवास कच्चा था। उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए अवास बनवाने के लिए फार्म भरा था। इसी दौरान करीब छह माह पूर्व उसके पास शिवम नाम का युवक आया और उसने बताया कि वह उसका आवास स्वीकृत करा देगा। वह अपने सभी फार्म और आधार कार्ड आदि उसे दे दे। साथ ही आवास स्वीकृत होने के लिए 20 हजार रुपये भी लगेंगे। विश्वास में आकर उसने सभी जरूरी कागजात और 20 हजार रुपये शिवम को दे दिए। करीब एक माह बाद जब उन्होंने आवास के बारे में जानकारी की तो पहले वह कुछ दिनों में पहली किश्त आने का भरोसा देता रहा। लेकिन अब तक उसका आवास स्वीकृत न होने पर जब उसने युवक से उसके रुपये वापस मांगे तो वह रुपये भी वापस नहीं कर रहा है। उल्टा उसे धमका रहा है। पीड़िता ने युवक से उसके रुपये वापस दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment