Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में अलग अलग मामलों में पति द्वारा पत्नी के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िताओं ने कोतवाली में की है। पुलिस ने आरोपी पतियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी संगीता एवं जगनेवा निवासी प्रेमा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति आए दिन किसी न किसी बात को लेकर घर में झगड़ा करते रहते हैं। छोटी छोटी बातों में मारपीट कर देते हैं। कई बार समझाने के बाद भी उनकी आदतों में सुधार नहीं आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह जब वह घर में काम कर रही थीं तभी पति वहां आए और बिना किसी बात के गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पतियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
जर्जर मकान में रह रहे लोगों ने लगाई मकान दिलाने की गुहार
uttampukarnews
युवक के ऊपर भरभराकर गिरा कच्चा घर,,मलबे में दबकर हुआ घायल,
uttampukarnews