(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में डीआईजी रेंज के संभावित कार्यक्रम को लेकर कोतवाली में जोर शोर से कार्य चल रहा है। व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के साथ ही अभिलेखों को भी दुरूस्त किए जाने की कवायद चल रही है।
गरूवार को कोतवाली में डीआईजी का निरीक्षण प्रस्तावित है। उनके निरीक्षण को लेकर कोतवाली सजाने और संवारने की कवायद जोर शोर से चल रही है। कोतवाली में वाहनों को व्यवस्थित करा दिया गया है। जहां रंगाई पुताई की आवश्यकता थी वहां रंगाई पुताई करा दी गई है। अभिलेखों को भी खंगाला जा रहा है कि कहीं कोई कमी न रह जाए। अभिलेखों का रख रखाव दुरूस्त करने के साथ ही कमियों को भी चैक किया जा रहा है ताकि निरीक्षण में सब दुरूस्त रहे। इसके अलावा कोतवाली में साफ सफाई, पुराने व कबाड़ वाहनों को व्यवस्थित करने, पार्क के सुंदरीकरण की कवायद चल रही है।
