Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र में मनाया गया वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे,,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में डिटाॅल दरिया नेट जीरो के तत्वावधान में वर्ल्डस हैंड हाइजीन डे मनाया गया। इस मौके पर ग्राम हीरापुर व हथेरी में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम में ब्लाक कोऑर्डिनेटर ने महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा हाथ धोने के सही तरीके बताये गये व फायदे गिनाये गये।

ग्राम हरीपुरा व हथेरी में वर्ल्डस हैंड हाइजीन डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक कोऑर्डिनेटर रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है। जब स्वास्थ्य अच्छा होता है तो हमारी आयु भी बढ़ती है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वह शौच के बाद, खाना बनाने व खाने से पहले साबुन से हाथों को अवश्य धोये। उन्होंने महिलाओं को हाथ धोने का वैज्ञानिक व सही तरीका बताया। उन्होंने हाथ धोने के 6 पॉइंट बताए गए जिसमें 20 सेकंड तक हाथ धोने के तरीके को बताया। हाथ धोने से कई तरह की बीमारियां से दूर रहते हैं गंदे हाथों में बैक्टीरिया पाए जाते हैं।गंदे हाथों से अगर आप कुछ खा लेते हैं तो वही बैक्टीरिया आपके अंदर चले जाते हैं और कई तरह की बीमारियां हो जाती है हाथ स्वच्छ रहेंगे तो आप बीमार नहीं पड़ेंगे विस्तार पूर्वक महिलाओं और बच्चों को समझाया और डेमो दिखाकर समझाएं और अपने घर के आसपास स्वच्छता वर्तनी को कहा गया है। कार्यक्रम के माध्यम से गांव की 50-50 महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर क्रांति, आंचल, चंचल, चाहत, श्रृष्टि, पीयू, कैलाशी, खुशी, रीना, पल्लवी, मानव, अनुष्का, चिरागेराजा, आयीशा आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Comment