Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से विश्वसनीय डेटा साझा करने की मांग की,,,

चीन में कोरोना के मामलों के बढ़ने के मामलों को विश्व स्वास्थ्य संगठन बड़ी ही गम्भीरता से ले रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस एडनॉम गेब्रियेसस ने चीन से अस्पताल में भर्ती मरीज़ों और मौतों से जुड़े विश्वसनीय डेटा साझा करने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो चीन के हालात को लेकर चिंतित हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “हमने चीन से कहा है कि वो अस्पताल में भर्ती होने वालों और मौतों के बारे में विश्वसनीय डेटा जल्दी और नियमित तौर पर साझा करें। इसके साथ-साथ हमने अधिक व्यापक, रीयल-टाइम वायरल सीक्वेंसिंग की जानकारी देने के लिए कहा है.”

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार “पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की और कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पताल में लोगों के भर्ती होने की बढ़ती संख्या को लेकर चर्चा की.”
मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि उनके पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में हर हफ़्ते कोविड-19 के कारण क़रीब दस हज़ार लोगों की मौत हो रही है. असल संख्या इससे बहुत ज़्यादा हो सकती है। ( बीबीसी साभार)

Leave a Comment