Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मेडिकल कॉलेज जालौन में माँ सरस्वती की वंदना का पावन पर्व बसन्त पंचमी की मूर्ति की स्थापना के साथ की गई पूजा अर्चना,,

Worship was done with the installation of the idol of Basant Panchami, the holy festival of worship of Mother Saraswati, in the Medical College, Jalaun.

Orai / jalaun news today ।उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में स्थित राजकीय मेेडिकल काॅलेज, जालौन उरई में बसंत पंचमी का पावन पर्व माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करने के साथ मनाया गया।

उक्त काय र्क्रम का संचालन डा0 छावि जयसवाल, सह-आचार्य, बाल रोग विभाग एवं डा0 मीनल गोयल, सहायक आचार्य, प्रसूति एव स्त्री रोग विभाग के द्वारा किया गया, जिसके क्रम में प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 मौर्या के द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के शैक्षणिक भवन परिसर में विद्या की देवी ’’माँ सरस्वती जी’’ की मूर्ति की स्थापना करायी गयी एवं मूर्ति का पूजन एवं हवन समुचित वैदिक विधि से ब्राहमणो के द्वारा कराया गया तथा उक्त काय र्क्रम के दौरान इस चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के द्वारा माँ सरस्वती जी की वन्दना एवं अन्य सांस्कृतिक काय र्क्रम प्रस्तुत किये गए । तदोपरांत कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 मौर्य के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओ से पठन-पाठन के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये गए एवं उन्हे मार्गदर्शित किया गया। इसके उपरान्त समस्त अधिकारियों/कमर्चारियों एवं छात्र-छात्राओ को प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर इस चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 मौर्या उप-प्रधानाचार्य डा0 आर0एन0 कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 प्रशान्त निरंजन, डा0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह डा0 विशाल अग्रवाल एकेडमी प्रभारी डा0 आलोक सिंह, डा0 प्रदीप गुप्ता, डा0 रघुवीर मण्डलोई, डा0 जितेंद्र मिश्रा चिकित्साधिकारी, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment