Jalaun news today ।जालौन में शराब के नशे में पत्नी के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने के मामले में पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी मीना देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति वीरेंद्र शराब के नशे के आदी हैं। शराब के नशे में अक्सर घर में विवाद करते रहते हैं। जिसके चलते परिवार का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पति बुधवार की सुबह उसके साथ गाली, गलौज कर रहे थे। जब उसने गाली देने से रोका और उन्हें समझाना चाहा तो उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।