(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा युवा संवाद का कार्यक्रम सेठ वीरेंद्र कुमार अग्रवाल महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार राजपूत क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज बाथम ने कहा कि युवाओं के लिए मोदी सरकार स्टार्टअप जैसी योजना लेकर आई है जिसका लाभ लेकर युवा स्वयं लोगों को नौकरियां दे सकते हैं। युवाओं को चाहिए कि वह मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि आज भारत की धाक दुनिया भर में है सुरक्षा के मामले में मोदी सरकार ने बहुत काम किया है l कार्यक्रम में पधारे सैकड़ो की संख्या में युवाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर पूनम मल्होत्रा ने कहा युवाओं के लिए यह स्वर्णिम काल है l

इस मौके पर इस मौके पर 10 युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्य ग्रहण की l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल , डॉ नितिन मित्तल, जालौन पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिव शंकर प्रजापति, अजितेश बाथम , मंडल अध्यक्ष अभय राजावत , मंडल महामंत्री कुंवर सिंह यादव प्रदीप सक्सेना महामंत्री हरेंद्र यादव विकास पटेल आदि उपस्थित रहे l

