रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बाइक लेकर उरई जा रहे वृद्ध ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम खरगुई निवासी रमेशबाबू (60) रविवार की देर शाम सिरसा कलार से हरीपुरा गांव किसी काम से आए थे। गांव में काम निपटाकर वह उरई जा रहे थे। जब वह गांव से निकलकर औरैया रोड पर पहुंचे और कुछ आगे चले तभी प्रतापपुरा गांव के पास एक मटर से लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा था। मटर से लदे ट्रैक्टर को वह रात में कोहरे के चलते देख नहीं सके और उनकी बाइक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से निकल रहे राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी देकर शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

