Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी में हुए 23 आईपीएस अधिकारियो के तवादले,,देखिये पूरी लिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार को तेईस उन आईपीएस अधिकारियों के तवादले किये गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज उन आईपीएस अधिकारियों के तवादले हुए हैं जो हाल ही प्रमोट हुए हैं। आज जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें सर्वानंद सिंह यादव को पुलिस अधीक्षक उपनिदेशक यातायात लखनऊ बनाया गया है रमेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस अधीक्षक so2 एडीजी मेरठ जोन से एसपी एलआईयू लखनऊ बनाया गया है राजेश कुमार यादव एसपी साइबर क्राइम थाना लखनऊ बनाया गया है बबीता साहू को डीजीपी कार्यालय में एसपी प्रशासन बनाया गया है लाल साहब यादव को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन बनाकर भेजा गया है ओम प्रकाश यादव सेनानायक एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है महात्मा प्रसाद को एसपी एससीआरबी बनाया गया है इसके अलावा जिला आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए देखिए पूरी लिस्ट –

Leave a Comment