Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरोह के साथ मिलकर छाप रहा था नकली नोट,, पुलिस ने किया 5 को अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस और एसओजी की टीम ने 5 ऐसे शातिरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो नकली नोट छाप कर उन्हें मार्केट में खपा देते थे। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को मिली इस सफलता के सम्बंध में एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तगणों में से एक 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश भी है और इन सबके कब्जे से लगभग 3 लाख रुपये की नकली करेंसी व नोट छापने की मशीन समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

Download our app: uttampukarnews

Download on playstore : uttampukarnews

फिरोजाबाद पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुरुष्कार घोषित / पेशेवर अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में शिकोहाबाद पुलिस टीम / एसओजी टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पूर्व में नकली करेंसी छापने के मामले में जेल गए तथा गैंगस्टर के मामले में वांछित 25000 रुपए के इनामी अपराधी तेजेंद्र उर्फ काका को हिस्ट्रीशीटर समेत कुल 5 साथियों के साथ मैनपुरी चौराहा से नकली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया जिससे मौके पर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया की जेल में बंद रहने के दौरान उसकी मुलाकात विक्की उर्फ बॉक्सर निवासी टूंडला,सोनू पंडित निवासी नगला पानसहाय थाना उत्तर तथा रामसंत निवासी वालरपुर थाना नसीरपुर से हुई थी तथा विक्की और सोनू ने ही पेशेवर जमानती लगाकर जमानत कराई थी । जमानत के बाद वह विक्की के यहां गया और नकली नोट छापने के उपकरण खरीदकर लाया तथा विक्की के साथी छोटू उर्फ मामा,अमन, सोनू पंडित ने विक्रम सिंह निवासी रजावली के फार्म हाउस पर नोट छापे जिनको विक्की ,सोनू पंडित, छोटू उर्फ मामा और विक्रम सिंह ने बाजार में चलाया जिसके बाद विक्की जेल चला गया तो रामसंत अपने साथ ले गया जिसने अपने साथी रंजीत निवासी वाह के घर पर करीब 3 माह नोट छपवाए और करीब 5 लाख रुपए बाजार में खपा दिए तथा इस दौरान नोट छापना रंजीत और रन्नु चौधरी को सिखाया फिर जैसे ही विक्की जेल से निकलकर आया तो उसने पुनः विक्रम सिंह के यहां सेटअप लगाकर चलवाया लेकिन विक्रम द्वारा ज्यादा हिस्सेदारी लेने के कारण वहां से सेटअप हटा कर अपने घर पर लगाया जहां पर नकली नोट छापकर मार्केट में खपा देते है अभियुक्त द्वारा पहले विक्की , विक्रम और रंजीत के घर पर लगाया गया था नोट छापने का सेटअप ।

सरगना ने कबूल की ये बात

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना तजेन्द्र उर्क काका उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2000 में अपराध जगत में प्रवेश कर पहली बार जेल गया था और जेल से आने के बाद नकली नोट छापने के कार्य में संलिप्त हो गया जिसके फलस्वरूप 2006 में थाना कमला मार्केट व वर्ष 2012 में दिल्ली के विजय बिहार थाना क्षेत्र से जेल गया और काफी लम्बे समय तक तिहाड़ जेल में निरूद्ध रहा । तत्पश्चात वर्ष 2017 में थाना क्षेत्र दक्षिण जनपद फिरोजाबाद से भी नकली नोट छापने के सम्बन्ध में जेल गया । कुछ दिनों पहले जमानत पर बाहर आते ही अपने साथी सन्तोष उर्फ सलीम आदि उपरोक्त की मदद से उनको साथ लेकर फिर से नकली नोट छापने के सभी उपकरण जुटाए और नकली 100-100 रूपये के नोट छापने लगे जिनको त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के त्यौहार पर बाजारों में खपाने की योजना थी लेकिन इनको पकड़ लिया गया । पकडे गए अभियुक्तो मे से विकास उर्फ विक्की बाक्सर है थाना टूंडला का नामी हिस्ट्रीशीटर जिस पर है जनपद फिरोजाबाद मे कई मुकदमे पंजीकृत ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी फिरोजाबाद

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः

1-तजेन्द्र उर्फ काका पुत्र हरभजन सिंह निवासी गुरुद्वारा सिंह साहब ब्लाक 9 मोतीनगर थाना मोतीनगर नई दिल्ली

  1. नारायण दत्त पुत्र त्रिमन सिंह नि0 ग्राम तबालपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज
  2. विक्रम सिंह जादौन पुत्र स्व0 श्रीपाल सिंह नि0 ग्राम जवाहरपुर पोस्ट कातकी थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद
  3. विकास उर्फ विक्की बाक्सर पुत्र मुन्नालाल नि0 सरस्वती नगर थाना टूंडला ।
  4. रंजीत पुत्र सुरेश नि0 खटीक टौला कस्बा बाह जनपद आगरा ।

वांछित अपराधियो के नाम पतेः-

1 संतोख गंभीर पुत्र श्रीराम गंभीर नि0 सैक्टर 8 आवास विकास कालोनी थाना सिकंदरा जनपद आगरा

  1. सोनू पंडित पुत्र गिर्रराज निवासी नगला पानसहाय थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद
  2. रामसंत निवासी वालरपुर थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद
    4.बनारसीदास पुत्र उदयवीर नि0 वरहीनपुर कोटला थाना नारखी जिला फिरोजाबाद
  3. कालीचरन पुत्र हरप्रसाद नि0 मुईनुदीनपुर थाना नारखी जिला फिरोजाबाद
  4. छोटू उर्फ मामा निवासी टूण्डला जिला फिरोजाबाद
  5. अमन
  6. रनवीर उर्फ रन्नु चौधरी पुत्र विजय सिंह

बरामदगी विवरणः-

  1. 297100/- (दो लाख सत्तानवे हजार सौ रुपये) नकली 500 व 50 के नोट ।
    एक अदद लैपटाप लेनोवो कम्पनी
    02 अदद प्रिन्टर कैनन कम्पनी
    पावर प्रेस मशीन 01 अदद ग्रीन पन्नी रोल
    01 अदद EPSON SCANNER
    एक अदद लैपटाप COMPAQ कम्पनी मय पावर लीड
    50 रुपये के नोट की छपी हुई 20 सीट जिनके दोनो तरफ प्रत्येक सीट पर 03-03 नोट छपे है
    01 अदद PENDRIVE SUNDISK
    01 अदद हथोडी
    01 अदद चार्जर
    01 अदद USB HUB
    01 अदद तार रोल GREEN FOIL नोट मे डालने वाला तार
    01 अदद टेप खुली हूई भूरा रंग
    01 अदद कटर का हिस्सा रोड
    01 अदद रिम
    01 अदद ब़टर पेपर पैकिट खुला हुआ
    01 अदद DEVELOPING TRAY लाल रंग
    01 अदद फ्रेम चलाने के लिए कब्जा लकडी मे कसा हुआ
    01 अदद FIRESTAR FILM PLASTIC
    06 अदद WATERMARKER
    02 अदद पैमाना ,
    02 अदद कटर मय ब्लेड
    05 अदद मोबाईल

Leave a Comment