BNS की इस धारा में 2 अरेस्ट,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन पुलिस ने बुधवार को तीन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस सम्बंध में जालौन पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आज उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा अभियुक्त गण 1 अबरार पुत्र अजीज 2 नौशाद पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला आजादनगर कस्बा थाना कोंच जनपद जालौन को अन्तर्गत धारा 170/126/135 bnss में गिरफतार कर न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील जालौन भेजा गया।

Leave a Comment