जालौन में शुरू हुई बाराही देवी मेले की तैयारियां,, विधिविधान से हुआ पूजन,,मजार पर चढाई चादर

Preparations for Barahi Devi fair started in Jalaun, worship was done as per rituals, sheet offered on the tomb.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । हर वर्ष नगर की पहचान व गंगा जमुना तहजीब का प्रतीक श्रीबाराही देवी का पूजन किया और मजार पर चादर चढ़ाई। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित मेला एवं विकास प्रदर्शनी से पूर्व मंगलवार को श्रीबाराहीं देवी की विधि विधान से पूजन अर्चना की गई। पूजन के साथ ही आयोजन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।
नगर में प्रतिवर्ष श्रीबाराहीं देवी मेला फौजी पड़ाव की भूमि पर आयोजित किया जाता है। यह मेला इस मायने में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह मेला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बना हुआ है। मेला मैदान में श्रीबाराहीं देवी मंदिर के साथ ही उसी के बगल में मजार भी स्थित है। प्रतिवर्ष नगर पालिका द्वारा श्रीबराहीं देवी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन एवं मजार पर अकीदत के साथ चादर चढ़ाई जाती रही है।

पूजन व चादर चढ़ाने के बाद मेले के आयोजन की गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल, ईओ सीमा तोमर ने सभासदों व क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर वर्मा के साथ मेला परिसर में बने श्रीबाराहीं देवी मंदिर पर पूजा अर्चना की और मजार पर चादर चढ़ाकर मेले के आयोजन की शुरुआत कर दी है। श्रीबाराही देवी के पूजन के बाद मेला एवं विकास प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारियां शुरू हो जायेगी। मेला को आकर्षक बनाने के लिए नगर पालिका परिषद प्रयास कर रही है। इसके साथ मेले में दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को कोई असुविधा न हो इसका प्रयास किया जाएगा। मेला की तैयारियों के पूर्ण होने के बाद मेला का उद्घाटन कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत, अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, राजीव मिश्रा, मलखान दोहरे, सभासद हर्षित श्रीवास्तव, अनिल कुशवाहा, कमलेश त्रिपाठी समेत सभासद व नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Comment