जालौन में E रिक्शा चालकों को किया गया जागरूक,,दिया जाएगा प्रशिक्षण

E rickshaw drivers made aware in Jalaun, will be given training

रिपोर्ट – बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के ई रिक्शा चालकों को ई रिक्शा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जागरूक किया गया। ई रिक्शा चालकों को 10 दिनों का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश प्रावधिक प्रशिक्षण संस्थान से आए प्रशिक्षक अनिल मैसी ने देवनगर चौराहे पर ई रिक्शा चालकों को जागरूक किया। बताया कि सभी ई रिक्शा चलाकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसी प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें रिक्शा चलाने की अनुमति होगी। यदि नया ई रिक्शा खरीदना हो तो भी इसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगा। बिना प्रमाण पत्र के न तो ई रिक्शा चलाया जा सकेगा और न ही उसे खरीदा जा सकेगा।

बताया कि अभी ई रिक्शा से तमाम तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। प्रशिक्षण प्राप्त न होने से कई बार दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। इस दिन का यह प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त होगा। जिसकी कोई फीस न होगी। इसलिए सभी ई रिक्शा चलाक आगे परेशानियों से बचने के लिए प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें।

Leave a Comment