पत्नी ने युवक को महिला मित्र से बात करने से रोका तो पति ने पी डाई,,,

When the wife stopped the young man from talking to his girlfriend, the husband drank and died.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today ।जालौन जनपद में एक बहुत ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। यहाँ के कालपी क्षेत्र में पत्नी ने पति को प्रेमिका से फोन पर बात करने से मना किया तो युवक ने डाई पी ली। परिजनो ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया है।
सूत्रों के अनुसार कालपी नगर के मुहल्ला आलमपुर निवासी राम सिंह पुत्र चरन सिंह उम्र 30 वर्ष रविवार को किसी महिला मित्र से मोबाइल पर बात कर रहा था इसी दौरान उसकी पत्नी आ गयी तो पत्नी ने नाराजगी प्रकट कर ऐसा न करने की हिदायत दी थी। बताया जा रहा है कि यह बात उसके पति को नागवार गुजरी थी और और उसने शराब के साथ डाई का सेवन कर लिया था जिससे उसकी हालत खराब होने लगी थी। मामले की जानकारी होने पर परिजनो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया था लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टर गोपालजी ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है।

Leave a Comment