जालौन के इस प्रसिद्ध मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन

Jalaun news today । सोम पुष्य नक्षत्र के मौके पर आज सोमवार को उरई मार्ग में स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमानजी मंदिर पैट्रोल पम्प पर सामुहिक 108 सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में मंदिर में भक्त पहुंचे तथा सामूहिक सुन्दकांड में पाठ किया। सुन्दकांड का पाठ करने वालों में पुजारी कमलेश महाराज , लवकुश राजावत, अंजनी श्रीवास्तव, कृष्ण पाल सिंह सेंगर, लोकेन्द्र चौबे ,संजीव पचौरी, गंगाराम गुप्ता, रामकरण भदौरिया, कमलेश चौरसिया पूनम,वर्षा, मनोज, प्रमोद, ब्रजेश, राकेश, अनुराग आदि भक्तों ने सहयोग किया।अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Comment