भूकंप के झटकों से दहल गयी इस देश की धरती,, खड़ी गाड़ियां भी लगी हिलने,,

Japan Earthquake today । जापान में गुरुवार को ऐसा भयंकर भूकंप आया कि खड़ी गाड़ियां भी हिलने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के जापान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है।

वायरल वीडियो


मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जापान में आज तेज भूकम्प के झटकों से धरती बुरी तरह हिल गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप के ये झटके जापान के क्यूशु और शिकोकू द्वीपों पर महसूस किए गए। भूकंप के साथ ही जापान के कई तटीय इलाकों मिायजाकी, कोची, इहिमे, कागोशिमा और आइता में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।

Leave a Comment